दोस्तों पुराने filters जो की अब अपनी डाटा में available नहीं है, फिर भी वो Pivot Table के Filter में हमें दिखते है |
ऐसे में क्या होता है ना दोस्तों की जब हम वो रिपोर्ट्स सेनियर्स को या फिर अपने बॉस को भेजते है , और वो अगर फ़िल्टर में चेक करेंगे तो उनको पुराने फ़िल्टर भी दिखाई देंगे, और वो जब वो फ़िल्टर सेलेक्ट करेंगे तो उन्हें पाइवोट टेबल में डाटा दिखाई नहीं देगा, यानि की जब डाटा अवेलेबल ही नहीं है तो वो शो ही नहीं होगा।
इससे हमारा impression बहुत ही गलत पड़ेगा उनपर। इसका हमारे increment के साथ साथ Performance पर भी गहरा असर पड़ेगा।
इसलिए दोस्तों आज हम सीखेंगे की Pivot Table में से ओल्ड filters को Remove या फिर Clear कैसे करेंगे।
आसान तरीका है दोस्तों जरा ध्यान से पूरी पोस्ट को पढ़ियेगा।
आसान तरीकेसे समझने के लिए निचे दिया हुआ इमेज का स्क्रीनशॉट देखिये।
इसमें आपको पाइवोट टेबल के Column Labels में आपको तीन फिल्टर्स शो हो रहे है। जब की डाटा में सिर्फ दो ही स्टेटस है , जैसे के High Level और Medium Level.
दोस्तों इसका बहुत ही आसान तरीका है ओल्ड फ़िल्टर को क्लियर करने का। मैं आपको Step by step Points में बताता हु।
Steps :
१. Pivot Table पे Right Click करे। तो ऑप्शन लिस्ट शो करेगी।
२. लिस्ट में से PivotTable Options पे क्लिक करे।
३. उसी नाम का एक Pop-Up विंडो ओपन होगी।
४. Data Tab पे क्लिक करे।
५. और Number of items to retain per field: के drop-down में None को सेलेक्ट करे।
Ok पे क्लिक करके Pivot Table को Refresh करे।
बस्स्स . . . . ओल्ड डाटा फ़िल्टर से क्लियर हो जायेगा।
आपके लिए Screen Shot निचे दे रहा हूँ।
ऐसे ही Video देखने के लिखे मेरे YouTube Channel को Subscribe कीजिये।
आगे के YouTube लिंक पे क्लिक करें #Excel_Samadhaan
डिटेल में जानने के लिए वीडियो देखे। Youtube लिंक Remove old Filters From Pivot


